
देहरादून। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात 2.19 पर 3.1 की तीव्रता का भूकंप आया। दिसम्बर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप से धरती डोल चुकी है। नेपाल के बागलुंग जिले में भूकंप के दो बार झटके महसूस किये गये।
दिसम्बर में कई बार डोल चुकी है धरती
उत्तराखंड में इससे पहले 12 और 19 दिसम्बर को भूकंप से उत्तरकाशी की धरती डोली थी। तब ये झटके देहरादून समेत पूरे प्रदेश में महसूस किये गये थे। वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलाजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डा. अजय पाल के कहना है कि जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल 4 से 5 सेंमी आगे खिसक रही है, उससे लगातार भूगर्भीय हलचल हो रही है।
दहशत में जोशीमठ के लोग
उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में लोग दहशत में जी रहे हैं। शनिवार को लोग घरों से सड़कों पर निकल आए थे, क्योंकि जोशीमठ के कई इलाकों में लोगों के मकान धंस रहे हैं। जोशीमठ के नौ वार्डों के 513 मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी हैं। इतना ही नहीं हर दिन जोशीमठ के अलग-अलग वार्डों में घरों में दरारें आने की खबर मिल रही है। लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानि सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है। https://sarthakpahal.com/