photo pulinda
कोटद्वार। कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर दो मोटरसाइकिल में सवार चार बाइक सवार दोस्त सोमवार की देर शाम मस्ती में चहलकदमी कर रहे थे। दोस्त जब आपस में गुफ्तगू कर पुलिंडा मार्ग पर जा रहे थे, तभी हाथी उधर आ धमका। जान बचाने के लिए सभी मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर जंगल की ओर से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने फायरिंग कर हाथी को खदेड़ा और युवकों को किसी तरह जंगल से बाहर निकाला। https://sarthakpahal.com/
हाथी ने दो किमी तक दौड़ाया युवकों को
कोटद्वार के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने का कहना है कि सोमवार को शाम के वक्त चार दोस्त दो मोटरसाइकिल से पुलिंडा मार्ग पर करीब दो किमी अंदर तक चले गए थे। इस दौरान हाथी ने बाइक सवारों का पीछा किया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल को सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। गुस्से में हाथी ने दोनों मोटरसाइकिलों को तोड़कर फेंक दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने फायरिंग करके हाथी को खदेड़ा और युवकों को किसी तरह जंगल से बाहर निकाला।
रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर लोगों को हाथी बाहुल्य क्षेत्र में न जाने की हिदायतें दी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने लोगों से हाथी बाहुल्य वन क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।