देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

केवल 8 दिन में 218 करोड़ की दारू पी गये दिल्ली वाले, सबसे ज्यादा बिकी Whiskey

Listen to this article

नई दल्ली। 24 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक दिल्ली वासी 218 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1 करोड़ शराब की बोतलें पी गए। अकेले 31 दिसम्बर को ही 20.30 लाख से ज्यादा शराब के बोतलों की बिक्री हुई। इन शराब में लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी व्हिस्की की बोतलों में दिखाई।

क्रिसमस और नए साल के जश्न में दिल्ली वासी ऐसे डूबे कि उन्होंने करीब 218 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1 करोड़ शराब की बोतलें पी लीं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नए साल में लोगों ने शराब की जमकर खरीदारी की, जिसके चलते अकेले 31 दिसम्बर को ही 20.30 लाख से ज्यादा शराब के बोतलों की बिक्री हुई। जिसकी कीमत 45 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा की बैठती है।

आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह रिपोर्ट साझा की। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के दौरान दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें सबसे ज्यादा व्हिस्की की बोतलें थीं। उन्होंने कहा कि बेची गई शराब की कीमत 218 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबकि दिसंबर 2022 के आम दिनों में रोजाना 13.77 लाख शराब के बोतलों की बिक्री हुई है। पिछले तीन साल के मुकाबले दिसंबर 2022 में शराब की ज्यादा बेहतर बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब के उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

नोएडा में 9 करोड़ रुपए की शराब पी गए लोग
वहीं, अगर नोयडा की बतात करें तो यूपी के गौतमबुद्ध नगर में साल के आखिरी दिन यानी  31 दिसंबर 2022 को ही शहर को लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए थे। इसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है। अगर पूरे दिसंबर 2022 की बात करें तो लोग करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे 2 साल से कोविड की पाबंदियों के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button