बड़कोट। उत्तरकाशी के बड़कोट के पिंडकी गांव में देर रात भीषण आग लगने का समाचार है। आग लगने से मकान के आसपास आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। घर के आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। इतनी भीषण ठंड में आग लगने से सबसे बड़ी परेशानी आग बुझाने में आ रही है, क्योंकि उत्तरकाशी में इस समय कड़ाके की ठंड होने के कारण नलों में पानी जम गया है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
यमुनोत्री धाम से लगे गीठ पट्टी के पिंडकी गांव में मंगलवार देर रात एक आवासीय घर में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीण आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, ताकि आग मकान के आसपास के घरों तक न फैल जाए। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन का दल मौके र पहुंच गया है। आवासीय मकान जय सिंह नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।
कड़ाके की ठंड में पाइप लाइन में जमा पानी, आग बुझाने में हुई दिक्कत
कड़ाके की ठंड की वजह से पाइप लाइन में पानी जम गया है, जिस कारण आग को बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जय सिंह के घर के पास लगभग आधा दर्जन घरों को खतरा पैदा हो गया है। घरों के लोगों को घरों से बाहर निकाला गया है। https://sarthakpahal.com/