उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

जोशीमठ में आने वाली है बड़ी आपदा? कई जगह से फूट रही पानी की धार, देखें VIDEO

Listen to this article

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। क्या ये जोशीमठ में बड़ी आपदा का संकेत  तो नहीं ?अब मारवाड़ी वार्ड में जमीन धंसने, घरों-सड़कों में दरारें आने और जगह-जगह से पानी की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसी घटना से पूरे जोशीमठ में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन यहां से अब तक 16 परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा चुका है।

उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले साल नवंबर में जमीन धंसने से घरों में दरारें आने की घटनाएं सामने आई थीं। अब यहां धरती फाड़कर जगह-जगह से पानी निकलने लगा लगा है। ऐसी घटनाएं मारवाड़ी में देखने को मिली हैं. यहां जमीन धंसने ने जेपी कंपनी के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे ये पूरी कॉलोनी खाली करा ली गई है। रास्ता टूट गया है। यहां जमीन में जगह-जगह से पानी भी निकलने लगा है।

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सोमवार रात अचानक इस कॉलोनी में बने घरों में दरारें आ गईं और कल दोपहर बाद यहां से पानी निकलने लगा। पानी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो कहीं अचानक अतिवृष्टि हो गई हो। इस घटना से पूरा जोशीमठ सहमा हुआ है। लोगों का कहना है कि जोशीमठ में दरारें पहले से देखने को मिल रही थीं लेकिन सोमवार रात को जो दरार जेपी कंपनी में आई उसको देखने से लग रहा कि मानों यहां कोई ज्वालामुखी फट गया हो। देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के मारवाड़ी में पिछले कई महीनों से भूस्खलन की घटनाएं हो रही थीं, जिसके बाद अचानक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगे जयप्रकाश पावर प्रोजेक्ट की कॉलोनी के अंदर से पानी दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से फूटकर निकलने लगा। मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन की टीम पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया। प्रशासन ने 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया है।

जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर किया मुआयना
बद्रीनाथ पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि जोशीमठ के अन्य क्षेत्रों में भी दरार का दायरा बढ़ गया है, ऐसे में लोग बहुत डरे-सहमे हुए हैं। हर कोई इसे बड़ा खतरा मान रहा है और जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रहा है। जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद टीम मारवाड़ी में जेपी कंपनी की कॉलोनी में गई थी। वहां जगह-जगह जमीन से पानी निकल रहा जो पानी वहां निकल रहा है वह किसी के सीवर लाइन के पानी लीकेज नहीं है। यह जमीन के अंदर से निकलने वाला पानी ही है।

जोशीमठ में आ सकती है आपदा: सामाजिक कार्यकर्ता
सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने इस मामले में कई बार चिंता जता चुके हैं। वह कह चुके हैं कि जोशीमठ में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, उस पर जल्दी ही अगर संज्ञान नहीं लिया गया, तो एक बड़ी आपदा हो सकती है जोशीमठ में पिछले कुछ दिनों बहुत तेजी से नुकसान में इजाफा हुआ है। https://sarthakpahal.com/

उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने किया था, उसमें कहा था कि घरों में आ रही दरारें शहर की कमजोर बुनियाद के कारण आ रही हैं। इसके अलावा तमाम कारण उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इंगित किए थे। इसमें कंस्ट्रक्शन, शहर की कैपेसिटी और नदी के कारण होने वाला कटाव शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button