उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 11 महिला समेत 13 गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने राजपुर रोड स्थित कास्टल स्पा में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 11 महिलाएं शामिल हैं। स्पा सेंटर का संचालन कर रही महिला के अलावा महिला प्रबंधक की भी गिरफ्तारी की गई है। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। https://sarthakpahal.com/

राजपुर स्थित कास्टल काया स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट को पुख्ता जानकारी मिली कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेन्टर पर महिला संचालक स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही है। जिस पर डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की एक संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान कास्टल स्पा सेंटर में पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। स्पा सेंटर संचालक दो महिलाओं सहित 11 महिलाएं  और दो पुरूष ग्राहक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार होने वाले लोगों के नाम
स्पा सेंटर संचालक कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा निवासी डीएल चौक, प्रबंधक फेलेपी निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धर्मपुर, देहरादून,  राहुल बिष्ट निवासी न्यू बस्ती, चंदर रोड थाना डालनवाला,  विनीत कुमार निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार के अलावा 11 युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है क स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने में कुछ अन्य लोगो का नाम भी जानकारी में आया है। उन लोगों के खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button