क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

महिला के ऊपर पेशाब करने वाला शख्स गिरफ्तार, कंपनी ने नौकरी से किया बर्खास्त

Listen to this article

नई दिल्ली। 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट महिला के ऊपर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा को पुलिस ने उन्हें बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली लाया जा चुका है। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया। उनकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया है।

वेल्स फार्गो कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट हैं शंकर मिश्रा
वेल्स फार्गो कंपनी ने बाकायदा बयान जारी करते हुए कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। कंपनी ने कहा कि हमें वाइस प्रेसीडेंट शंकर मिश्रा पर लगे आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे। हमने इस शख्स शंकर मिश्रा को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले में पुलिस की जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। वेल्स फार्गो कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।

यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था, लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है। पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के परिजनों से भी संपर्क किया। उनसे फोन पर बात हुई है, लेकिन परिवार के लोग भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा था।  दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। https://sarthakpahal.com/

क्या है पूरा मामला?
26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। इस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button