उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

जीरो डिग्री तापमान और केदारनाथ में तपस्या करते दो साधुओं का VIDEO देखिए

Listen to this article

सार्थक पहल। असल में इस वीडियो में दो योगी बर्फबारी के बीच केदारनाथ में भगवान शिव की तपस्या में लीन हैं। करीब-करीब जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच दोनों साधुओं के शरीर पर नाममात्र का कपड़ा है।

कहते हैं आस्था में बहुत ताकत होती है, इसका सच्चा उदाहरण यदि किसी को देखना है तो केदारनाथ में जीरो डिग्री तापमान में भगवान शिव की तपस्या करते हुए इन दो साधुओं को देखिये। कहते हैं कि अगर मन में सच्ची आस्था हो तो हालात और परिस्थितियां कितनी भी जटिल क्यों न हों, इंसान का बाल भी बांका नहीं हो सकता। इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को देखने वाले लोग इसे भोले भंडारी की आराधना की ताकत बता रहे हैं। साधुओं के चारों तरफ बर्फ की परत जमी है, लेकिन वो हैं कि पूरी तरह बेफिक्र साधना में लीन नजर आ रहे हैं।

भक्ति और विश्वास की ऊर्जा
दोनों साधुओं की हालत देखकर लग रहा है, मानों उन्हें भक्ति और विश्वास के दम पर अंतरात्मा की गर्मी की ऊर्जा मिल रही है। सबको पता है कि इस समय पूरे देश में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए कपड़ों की परत दर परत में लिपटे हुए हैं। बहुतों के लिए तो घर से बाहर निकलना तक दूभर हो रखा है। इन सबके बीच इन साधुओं की कठिन तपस्या को लोग आस्था का जीता-जागता उदाहरण बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर आपके अंदर साधना और लगन है तो ईश्वर आपकी मुश्किलों को आसान बना देते हैं। कहते हैं जहां भक्ति, वहां शक्ति और जहां शक्ति, वहां शिव भोले भंडारी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button