श्रीलंका से सीरीज जीत पर कोहली ने ईशान के साथ लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
स्पोट्स डेस्क। भारत ने श्रीलंका को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। https://sarthakpahal.com/
इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला दूसरे वनडे में भले ही न चला हो, इसके बावजूद उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना लिया। कोहली और ईशान ने मैच के बाद सलमान खान का डांस किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राहुल के वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक
राहुल ने दूसरे वनडे में 93 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक रहा। इससे पहले राहुल ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म में चल रहे राहुल ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया और आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनकी पारी धीमी रही, लेकिन कारगर साबित हुई। हार्दिक के साथ 75 रन की साझेदारी के अलावा राहुल ने अक्षर के साथ 30 रन और कुलदीप के साथ 28 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। राहुल 103 गेंदों पर छह चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम का सीरीज पर 2-0 से कब्जा
सीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता में खेला गया। मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों पर ढेर हो गई थी। डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिदु फर्नांडो ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
216 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट गंवाकर 43.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 67 रनों से अपने नाम किया था। इस तरह से तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अब आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।