उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए बच्चों को रोडवेज में नहीं देना होगा किराया

Listen to this article

देहरादून। दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए बच्चों को उत्तरारोड रोडवेज की बसोंं में किराया में छूट दे दी गयी है। पटवारी/लेखपाल की परीक्षा लीक होने पर सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। इन नकल माफियाओं में सरकार की चूलें हिला दी हैं। ये लाजिमी भी है कि सरकार उन मेहनतकश बेरोजगारों के हित में कुछ ठोस निर्णय ले, जो कड़ी मेहनत करके सरकारी नौकरी का सपना संजोये हुए हैं।

एडमिट कार्ड ही यूटीसी की बसों में माना जायेगा टिकट
इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इसी महीने आठ जनवरी को कराई गयी पटवारी/लेखपाल परीक्षा लीक होने के कारण दोबारा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को उत्तराखण्ड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बसों में किराया नहीं देना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इसके लिए आवेदन किया था, उन्हें दोबारा से इसके लिए आवेदन करने की भी आवश्यकता नहीं है। और न ही इसके लिए अब दोबारा कोई फीस देनी होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र ही उनका यूटीसी की बसों में टिकट माना जाएगा।

रुड़की और देहात के कोचिंग सेंटर रडार पर
पटवारी पर्चा लीक मामले के तार रुड़की और देहात के कुछ कोचिंग सेंटरों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। आशंका को बल इसलिए भी मिल रहा है कि एसटीएफ ने रुड़की के पनियाला से भी एक युवक को भी शक के आधार पर हिरासत में लिया है। ऐसे में एसटीएफ और पुलिस की रडार पर कई कोचिंग सेंटर भी आ गए हैं। कुछ कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार आरोपियों से संपर्क में थे। संचालकों ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पर्चा उपलब्ध कराया होगा।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को लेकर कोचिंग सेंटरों की जांच की जा रही है। पनियाला के युवक और लक्सर निवासी व्यक्ति के संपर्क में कौन-कौन लोग थे, इसकी भी बारीकि से जांच चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button