पौड़ी में पैर फिसलकर नयार नदी में गिरने से 14 साल की बालिका की मौत
सतपुली। पौड़ी गढ़वाल जिले में पैर फिसलने के कारण एक बालिका नयार नदी में गिर गयी, जिस कारण नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। बालिका की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा है। डूबी बालिका का शव बरामद कर लिया गया है।
राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शैली पुत्री अशोक कुमार 14 वर्ष अपनी माता के साथ ग्राम सरोड़ा से वापस अपने ननिहाल ग्राम मरोड़ा जा रही थी। ग्राम सरोड़ा से मरोड़ा के पैदल रास्ते में सतपुली व्यास घाट मोटर मार्ग पर मलबा गिरा होने के कारण शैली का पैर फिसला और वो नयार नदी में गिर गयी। बालिका का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद मृत शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया।
सांसद तीरथ सिंह ने लिया घटना का संज्ञान
इस मामले में क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वे पीडबल्यूडी के अधिकारियों से बात करेंगे। दरसल बरसात या आपदा के दौरान जब मोटर मार्ग पर मलबा आता है तो पीडबल्यूडी वाले सड़क मार्ग का मलबा साफ कर नीचे पैदल रास्ते में फेंक देते हैं। यही हाल इस मार्ग का भी हुआ है। यहाँ पहले भी 2010 में एक महिला की गिरकर मौत हो गयी थी, बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर यह तीसरी घटना है। https://sarthakpahal.com/
ग्राम प्रधान ने पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखकर की शिकायत
इस बीच ग्राम प्रधान राहुल ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पूर्व में भी आपके विभाग द्वारा बरसात में मोटर मार्ग पर आये मलबे को जेसीबी लगाकर ग्राम मरोड़ा जाने वाले पैदल मार्ग पर फेंक दिया गया। जिसे आज तक इस मार्ग में नहीं हटाया गया। जिसके चलते 12 जनवरी गुरुवार को यह हादसा हो गया, जिसमे एक 14 साल की बालिका की मौत हो गयी।
घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। नीचे पैदल रास्ता है और ऊपर पक्की रोड है। उक्त स्थान पर लोनिवि की ओर से कोई मलबा पैदल रास्ते पर नहीं डाला गया है।
महेंद्र सिंह, जेई प्रांतीय लोनिवि खंड पौड़ी