दुगड्डा से सतपुली के बीच सुरंग बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन : तीरथ रावत
यमकेश्वर। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी पर दुगड्डा से सतपुली तक सुरंग बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत शनिवार को पौड़ी हाईवे को कल्जीखाल से जोड़ने वाले बौंसाल पुल का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 60 मीटर स्टील से बने मोटर पुल पर आवाजाही शुरू हो गयी है, जिसकी लागत 562.75 लाख रुपये आई है।
सुरंग बनने से सफर हो जाएगा आसान
गढ़वााल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी पर दुगड्डा से सतपुली तक सुरंग का निर्माण हो जाने से सतपुली और कोटद्वार के बीच का सफर जो अभी तक दो घंटे में तय होता है, सुरंग बन जाने से मात्र आधे में तय होगा। उन्होंने सुरंग बनाने की विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है।
बौंसाल पुल बनने से 85 गांवों को मिलेगा लाभ
बौंसाल से कल्जीखाल तक डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। इस मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि वे विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास के लिए कृत संकल्प है। कल्जीखाल ब्लाक में लकड़ी का बौंसाल पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त हो गया था। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से करीब 85 गांवों को फायदा मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा कल्जीखाल मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, मंडल महामंत्री मनोज नैथानी, लोनिवि के विश्व बैंक पौड़ी डिवीजन के अधिशासी अभियंता केएस रावत, गणेश रावत, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, मनमोहन घिल्डियाल, हरेंद्र पवार, सतेंद्र रावत समेत अनेक विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे। https://sarthakpahal.com/