
देहरादून। लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी 2014 में हुई उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का सिलेबस बनाने की कमेटी में भी शामिल था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पीसीएस परीक्षा के दौरान भी तो पेपर लीक नहीं हुआ था। इसे लेकर एसआइटी संजीव चतुर्वेदी की पुरानी कुंडली भी खंगालेगी। प्रश्नपत्र खरीदने वाले 35 अभ्यर्थी एसआइटी के रडार पर हैं। उनसे पूछताछ में कई अन्य चेहरे भी सामने आ सकते हैं।
पत्नी समेत जेल में है संजीव चतुर्वेदी
एसटीएफ ने चार दिन पहले लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले का भंडाफोड़ करते हुए लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी और उसकी पत्नी समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए 41 लाख की रकम बरामद की थी। पेपर लीक प्रकरण में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अति गोपन विभाग में अनुभाग अधिकारी के तौर पर तैनात रहे संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु मास्टरमाइंड के रूप में सामने आए हैं।
कई और राज से पर्दा उठना बाकी है
पता चला है कि संजीव चतुर्वेदी 2003 से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में तैनात था। इतना ही नहीं, 2014 की पीसीएस परीक्षा का सिलेबस बनाने वाली कमेटी में भी वह सदस्य के रूप में शामिल रहा। ऐसे में पीसीएस परीक्षा को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सवाल यह है कि संजीव चतुर्वेदी ने लेखपाल भर्ती से पूर्व तो कहीं पीसीएस परीक्षा का पेपर लीक नहीं किया। हालांकि अभी एसआइटी सिर्फ लेखपाल पेपर लीक प्रकरण की जांच पर फोकस कर रही है। लेकिन, इसके साथ ही वह संजीव चतुर्वेदी के पुराने क्रियाकलापों की जानकारी भी जुटाएगी।https://sarthakpahal.com/
सावधानी से काम कर रही है एसटीएफ
पटवारी पेपर लीक का काम संजीव चतुर्वेदी ने इतनी सफाई से किया कि परीक्षा को लेकर हर कदम फूंक-फूंककर रखने वाले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के किसी अधिकारी को भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।