नौगांव (उत्तरकाशी)। उत्तरकाशी के नौगांव में विजिलेंस ने बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका गोयल को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम पशु चिकित्साधिकारी से कार्यालय के बंद कमरे में उनसे पूछताछ कर रही है। डॉ. मोनिका 2011 से पशु चिकित्साधिकारी डाम्टा बडकोट/अतिरिक्त प्रभार नौगांव जनपद उत्तरकाशी निवासी सरकारी आवास ब्लॉक परिसर जनपद उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में कार्य कर रही हैं।
बकरी बाड़ा, बीमा के लिए मिलता था 70 हजार रुपये
विजिलेंस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने गत 12 जनवरी को हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करवाई। 13 जनवरी को इस मामले में शिकायतकर्ता ने लिखित रूप से शिकायत विजिलेंस देहरादून को दी। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि अनुसूचितजाति व जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से बकरी पालन योजना आई है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया। 11 बकरियों, बकरी बाड़ा, बीमा आदि के लिए 70 हजार रुपये की धनराशि का चेक मिलना था। परंतु सरकारी अंशदान का चेक देने के ऐवज में पशुपालन विभाग नौगांव में तैनात पशु चिकित्सक डा. मोनिका गोयल 8000 रुपये की रिश्वत मांगी।
जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए
विजिलेंस एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने कहा कि विजिलेंस पुलिस उपाधीक्षक रेनू लोहानी ने शिकायती पत्र के आधार पर गोपनीय जांच करवाई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। जिस पर उन्होंने एक जांच टीम का गठन कर बुधवार को जांच टीम को नौगांव भेजा। जहां नौगांव पशु अस्पातल में तैनात पशु चिकित्सक डा. मोनिका गोयल को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। वहीं आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए निदेशक विजिलेंस ने परितोषित देने की घोषणा की। अब विजिलेंस की टीम डॉ. मोनिका गोयल पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। https://sarthakpahal.com/