यमकेश्वर पहुंचे मन की बात बताने वाले बाबा बागेश्वरधाम, बोले, ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’
यमकेश्वर। कई दिनों से चर्चा में आए बाबा बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर यह बात कही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं।
पोखरी में पतंजली के वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण
शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री यमकेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने पोखरी, माला और धमंद में पतंजलि के वेलनेस सेंटर और हर्बल गार्डन समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने फेसबुक पर वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा का निर्वहन करने और साधु-संतों को प्रणाम करने वह उत्तराखंड आए हैं।
आचार्य बालकृष्ण ने भी वीडियो में चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल उनके अनुज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश में छाए हैं। सनातन और वैदिक परंपरा हमारा लक्ष्य है। उसी लक्ष्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक बड़े अनुष्ठान की तैयारी कर रहे हैं। यात्रा के दौरान हम कई संतों से मिले। हालांकि, ऋषिकेश में उनके किसी संत से मिलने की जानकारी नहीं है। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण में उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।
छतरपुर में 13 फरवरी से होगा कार्यक्रम
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह 13 फरवरी से 19 फरवरी तक मध्य प्रदेश के छतरपुर में 121 बेटियों के विवाह (यज्ञ) की तैयारी कर रहे हैं। संतों को यज्ञ का निमंत्रण देने के लिए वह उत्तराखंड आए हैं।
मीडिया को साधुवाद, सच्चाई दिखाएं
धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में मीडिया को सच दिखाने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सुविचार और विवेक का भावना रहनी चाहिए। राष्ट्रहित और सनातन उन्नति के लिए आप सच दिखाते रहो। मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंटरनेट मीडिया से लेकर टेलीविजन तक हर तरफ छाए हुए हैं। आज के समय लोग अपनी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बागेश्वर धाम आते हैं और बाबा उन्हें उनकी परेशानियों से निजात दिलाने का दावा करते हैं। उनके इस दरबार में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीसव के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे थे। बता दें कि की देश के कई राजनेता बागेश्वर धाम में हाजिरी लगा चुके हैं।