जल्द शादी करने वाले हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, लाइव प्रसारण होगा शादी का
छतरपुर। बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार रात 1.30 बजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त रात भर घंटों तक खड़े रहे। शास्त्री भी आधी रात को हजारों की भीड़ से बाहर निकलकर अपने भक्तों से मिले। एक खास मुलाकात में उन्होंने अपने विवाह को लेकर नया खुलासा किया। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।
दरअसल, बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह का यह चौथा साल है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में नव दंपतियों को कार और बाइक छोड़ गृहस्थी का सारा सामान टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, सोफे और डबलबेड भेंट किया जाएगा।
बोले, भगवान ने भी तो शादी की थी
धीरेंद्र शास्त्री से उनके विवाह को लेकर सवाल किया गया तो वह अपने चिर-परिचित अंदाज में खिलखिलाते हुए बोले, ‘हमारी शादी की बात भी चलती रहती है। देखिए, हम कोई साधु या महात्मा नहीं हैं, हम बहुत ही सामान्य इंसान हैं। हम अपने ईष्ट बालाजी के चरणों में रहते हैं। हमारे ऋषियों की परंपरा में भी बहुत से महापुरुषों ने गृहस्थ जीवन बिताया है। भगवान भी गृहस्थ में ही प्रकट होते हैं। यानी हमारी पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, वानप्रस्थ और फिर संन्यास की परंपरा है, उसी पर अग्रसर होंगे। हम भी बहुत जल्द शादी करेंगे। हम सबको बुलाएंगे, लेकिन ज्यादा लोगों को बुला नहीं सकते। कौन संभालेगा? इसलिए सब लोगों के लिए शादी का लाइव प्रसारण करवा देंगे।’ https://sarthakpahal.com/
पाकिस्तान में भी रामकथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रामकथा वाचन की बात कही। धीरेंद्र शास्त्री बोले, हमने बहुत पहले ही पाकिस्तान में रामकथा की घोषणा की थी। अगर वहां लोग तैयारी कर रहे हैं और हमें बुलाते हैं तो हम तो वहां राम कथा करेंगे। उन्होंने अपने हास-परिहास के अंदाज में आगे कहा कि बहुत जोरदार कथा करेंगे। जिसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे। चिंता मत करो।