रिखणीखाल ब्लाक के बसड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

कोटद्वार। कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर कल रात 11 बजे मैक्स सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। मैक्स में सवार पांचों लोग बड़ाई गांव से क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे थे। बैरुखाल बैंड के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे सड़क की और गिर गई। अंधेरा होने के कारण घटना का पता काफी देर रात तक चल पाया। रात मेंे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। https://sarthakpahal.com/
मरने वालों में सत्यप्रकाश (46) पुत्र हीरा लाल। निवासी ग्राम कंदरयी रिखणीखाल और रमेश चंद्र (52) पुत्र रति राम। निवासी ग्राम आम डंडा पल्ला रिखणीखाल बताये गये हैं। जबकि घायल होने वालों में राहुल (30) पुत्र लाल बहादुर, निवासी कंदरयी रिखणीखाल, रोहित (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल और नितिन (25) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल शामिल हैं।