उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षास्वास्थ्य

ऋषिकेश-बदरीनाथ कर्णप्रयाग के पास चट्टान के नीचे दबकर पूर्व सैनिक की मौत

Listen to this article

कर्णप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के दौरान चट्टान टूटने से सड़क से जा रहे एक बाइक सवार पूर्व सैनिक की दबकर मौत हो गई। वह कर्णप्रयाग से गौचर जा रहे थे। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान हटाकर शव बाहर निकाला गया। साथ ही वहां काम कर रही मशीन चट्टान गिरने के बाद जल गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू करवाया।

कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि बुधवार को अपराह्न 3.15 बजे पंचपुलिया में हाईवे पर कंप्रेशर से चट्टान पर छेद किया जा रहा था। मजदूर मशीन लगाकर कुछ दूरी पर बैठे थे। तभी हाईवे के ऊपरी भाग से करीब 15 मीटर भाग में एक चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गिरी। इसी दौरान वहां से पूर्व सैनिक जगदीश सिंह (42) पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी-सिरोली (भटोली) बुलट से गुजर रहे थे और वह चट्टान के नीचे दब गए। यह देख तुरंत घटनास्थल पर दोनों तरफ से दो मशीनों की मदद से चट्टान तोड़ने का काम शुरू किया गया। https://sarthakpahal.com/

सूचना पर सीओ अमित सैनी, एसएचओ बृजमोहन राणा, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे बाद जगदीश के शव को निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भेज दिया गया। जगदीश सिंह का परिवार गौचर में किराए पर रहता है। बच्चे गौचर में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं। वह किसी काम से कर्णप्रयाग आए थे और शाम को गौचर लौट रहे थे कि हादसा हो गया।

कोटमामले की मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी। सड़कों पर काम के समय वाहनों की आवाजाही रोके जाने का नियम है। इस लापरवाही के मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। यदि मामले में एचएचआईडीसीएल की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यदायी संस्था को भविष्य में हाईवे पर काम करने के दौरान कार्य बंद रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम कर्णप्रयाग (चमोली)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button