उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

तुर्की के भूकंप में जयहरीखाल का युवक विजय लापता, कंपनी के काम से गया था

Listen to this article

कोटद्वार। तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में उत्तराखंड के कोटद्वार का युवक विजय कुमार गौड़ लापता हो गया। विजय कंपनी के काम से गया था। युवक की कोई खबर न लगने से परिजन परेशान हैं। विजय बेंगलुरू की कंपनी के कार्य से तुर्की गया था। लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं लग रहा है। विजय के बड़े भाई ने सीएम, एसडीएम, विधानसभा अध्यक्ष से उसे खोजने की गुहार लगाई है।

जयहरीखाल ब्लाक का रहने वाला है विजय
जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक कोटद्वार निवासी अरुण कुमार गौड़ परिजनों के साथ कोटद्वार तहसील पहुंचे। उन्होंने उसके भाई विजय कुमार गौड़ के तुर्की के मलबे में तब्दील हुए होटल से लापता होने की लिखित सूचना दी। अरुण ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ बेंगलुरु की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्की गया था। जहां वह ‘होटल अवसर’ में रुका हुआ था। छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया है। https://sarthakpahal.com/

फोन पर केवल घंटी बज रही है
परजनों के मुताबिक उसके फोन पर घंटी जा रही है लेकिन कोई फोन उठा नहीं रहा है। भाई से पांच फरवरी को बात हुई थी। उसने 20 फरवरी को वापस आना था। बेटे की जानकारी नहीं मिलने के कारण उनकी मां समेत पूरा परिवार परेशान है। टीवी पर प्रसारित खबरों से पता चला कि जिस होटल विजय रुका हुआ था, वह भी भूकंप से धराशायी हो गया है। तब से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर में विजय की पत्नी और एक छह साल का बेटा है।

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से विदेश मंत्रालय से कोटद्वार के युवक विजय के तुर्की से लापता होने की जानकारी जुटाई जाएगी।
प्रमोद कुमार, एसडीएम कोटद्वार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button