पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी, बीते दिनों जारी हुआ परिणाम
देहरादून। 18 दिसंबर 2022 को आयोग ने पुलिस आरक्षी पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आयोग के मुताबिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी में 156 अंक, अनुसूचित जाति श्रेणी में 148, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 151, अनारक्षित होमगार्ड श्रेणी में मेरिट की कट आफ 144 अंक गयी है। 17 फरवरी से मेरिट में आए अभ्यर्थियों से वरीयता ली जाएगी। 27 फरवरी से आयोग कार्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
18 दिसम्बर को हुई थी पुलिस आरक्षी परीक्षा
लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 18 दिसंबर 2022 को आयोग ने पुलिस आरक्षी पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। बीते दिनों आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी किया। खाली पदों के सापेक्ष लगभग 1.5 गुणा अनुपात में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल किया गया। https://sarthakpahal.com/
आयोग के मुताबिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी में 156 अंक, अनुसूचित जाति श्रेणी में 148, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 151, अनारक्षित होमगार्ड श्रेणी में मेरिट की कट आफ 144 अंक है। अग्निशामक विभाग में महिला फायरमैन पद के लिए अनारक्षित श्रेणी में 164 अंक, अनुसूचित जाति श्रेणी में 157 अंक, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 163, अन्य पिछड़ा वर्ग में 160 अंक की कट आफ रही है। आयोग ने पदवार शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। दस्तावेजों का सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।