जब यूपी में चुनाव होने वाले हैं, उसे देखते हुए बसपा के 6 विधायकों को सपा का दामन थामना मायावती को बड़ा झटका है। इन सभी विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसके अलावा भाजपा से सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को जोरदार टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी अपने कुनबा को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में लगी है। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित विधायक सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी, असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द व मुज्तबा सिद्दीकी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान किया। अब ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ की जगह नारा बदल के नाम होगा ‘मेरा परिवार-भागता परिवार’ रख देंगे।
सदस्यता लेने वाले विधायक: सुषमा पटेल मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर, हरगोविंद भार्गव सिधौली, सीतापुर, असलम चौधरी धौलाना, हापुड़, असलम राइनी, श्रावस्ती, हाकिम लाल बिन्द, हंडिया, प्रयागराज, मुज्तबा सिद्दीकी प्रतापपुर प्रयागराज, भाजपा के सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर सपा में शामिल हो गए।