
देहरादून। पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें चार युवा नामजद हैं, जबकि 50-60 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी युवा शहीद स्मारक और जिला न्यायालय के गेट पर धरने पर डटे हुए हैं।
चेतावनी के बाद भी आंदोलनकारी हटने को तैयार नहीं
शहीद स्मारक पर बैठे युवाओं को बार-बार समझाने के बाद भी वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। प्रशासन की ओर से सोमवार रात को भी युवाओं को मुकदमे की चेतावनी दी गई थी, मगर युवाओं ने फिर भी वहां से हटने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने वहां बैठे युवाओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा एक और मुकदमा ठोक दिया। आंदोलनकारी छात्र अपने साथियों की रिहाई की मांग के साथ भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते आ रहे हैं।
अब तक दर्ज हो चुके हैं पांच मुकदमे
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि चौकी प्रभारी धारा की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में जसपाल निवासी त्यूनी, अंकित निवासी कालसी, अनिल सिंह निवासी चकराता और सुरेश निवासी हिंडोलाखाल को नामजद किया गया है। बता दें कि इस प्रकरण में नौ फरवरी से लेकर अब तक युवाओं पर पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नौ फरवरी को हुए पथराव के आरोप में बॉबी पंवार समेत 13 आरोपी जेल में भी बंद हैं। https://sarthakpahal.com/