चार दिन तक फ्रिज में रही लाश, किसी को भनक तक नहीं, रचाई दूसरी शादी, गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी मंगलवार को उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इलाके में एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद कियाॉ। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस मंगलवार सुबह साहिल गहलोत की तलाश में गांव पहुंची, जिसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे (भोजनालय) के रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था। इस हत्याकांड ने कंझावाला की याद ताजा कर दी।
पिछले चार साल से रह रहे थे रिलेशन में
इस मामले में युवती के परिजनों व अन्य किसी ने पुलिस में किसी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। साहिल व युवती दोनों की चार वर्ष पहले उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों पिछले चार साल से दोनों रिलेशन में थे। साहिल अपने परिजनों के दवाब में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की उससे शादी करना चाहती थी। बुधवार को पुलिस रिमांड पर लेकर ये पता लगाएगी कि वह क्या श्रद्धा की तरह निक्की के शव को ठिकाने लगाता।
दोनों उत्तराखंड या हिमाचल भागने वाले थे
दोनों उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश भागने के लिए आनंद विहार बस अड्डा पहुंचे, लेकन इन जहों की बसें आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से जाती हैं। इसके बाद दोनों कश्मीरी गेट पहुंच गए। इतने में साहिल के परिजनों के फोन आने लग गए। परिजन तुरंत घर आने के लिए साहिल पर दवाब बनाने लगे। साहिल घर जाने लगा तो निक्की उससे झगड़ा करने लगी। निक्की ने साहिल से एक साथ खुदकुशी करने की बात कही, लेकिन साहिल इसके लिए तैयार नहीं हुआ। जब झगड़ा बढ़ने लगा तो सुबह करीब चार बजे साहिल ने कार में डाटा केबल से निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी।
शादी करने की जिद पर 10 फरवरी को की थी दोस्त की हत्या
साहिल ने बताया कि उसने 10 फरवरी की सुबह चार बजे डाटा केवल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद निक्की के शव को मित्राऊ गांव में अपने ढाबे के फ्रिज में रखकर उसे लॉक कर दिया। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि साहिल ने निक्की से प्यार वाली बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी। दूसरी तरफ साहिल के परिजन उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दवाब बनाने लगा। आखिरकार उसने 11 फरवरी को झज्जर में दूसरी लड़की से शादी कर ली। पुलिस ने निक्की के शव को फ्रीज से बरामद कर लिया है। https://sarthakpahal.com/