‘माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा’ योगी के बयान पर अखिलेश ने जताया विरोध, हंगामा

लखनऊ। प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना।
कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया। वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है। विधानसभा में सीएम ने योगी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। योगी ने कहा कि उस माफिया को सपा ने विधायक बनाया। बाद में सांसद भी बनाया। उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो, हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी।
सपा अपराधियों की पार्टी : योगी
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने पहले की सत्ता नतमस्तक होती थी, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई जो नजीर बनी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था।
योगी के भाषण पर सदन में मचा हंगामा
अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए योगी ने कहा कि आप खुद माफियाओं का पोषण कर रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाए। इस पर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दखल के बाद सदन की कार्यवाही फिर से चलने लगी।
रामचरितमानस ने हिंदुओं को एकजुट किया
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में रामचरितमानस विवाद पर भी जवाब दिया और कहा कि इस ग्रंथ ने सदियों से हिंदू समाज को एकजुट रखा है। आज उसका अपमान हो रहा है। अगर यही बातें किसी अन्य धर्मग्रंथ के बारे में कही गई होतीं तो न जाने क्या हो जाता। https://sarthakpahal.com/