उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

योगी के नाम दर्ज हुआ यूपी में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकार्ड

Listen to this article

लखनऊ। यूपी में भाजपा सरकार में लगातार पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड भी योगी के नाम दर्ज है। योगी की गिनती उन नेताओं में होती है जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है। उनसे पहले नारायण दत्त तिवारी थे जिनके नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनी थी। योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लगातार 5 साल 347 दिन से मुख्यमंत्री के पद पर हैं। योगी से पहले कांग्रेस शासन में मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद पांच साल 345 दिन लगातार मुख्यमंत्री रहे थे।

दूर-दूर तक कोई नहीं
बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियों के नेता स्व.चौधरी चरण सिंह, स्व. मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते।

किसी पार्टी की दूसरी बार बनी सरकार
25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकार्ड टूट गया था। एनडी तिवारी ने 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम बने है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच वर्ष चार दिन तक यूपी के सीएम रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती चार वर्ष 307 दिन तक यूपी की मुख्यमंत्री रही हैं। पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भी तीन वर्ष 257 दिन तक यूपी के सीएम रहे। https://sarthakpahal.com/

योगी आदित्यनाथ ने एक और भ्रांति तोड़ी
अभी तक ऐसा माना जाता था कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा जाता है वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बना। इसी डर के कारण बसपा की सरकार में सीएम मायावती और सपा शासन में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव कभी नोएडा नहीं गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार नोएडा घूम आने के बाद भी दोबारा सीएम बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button