उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षा

साड़ी, गुलबंद पहनकर दिव्या नेगी ने जी-20 सम्मेलन में सबको किया मंत्रमुग्ध, video

Listen to this article

नई टिहरी। राष्ट्रीय युवा संसद में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली थौलधार ब्लॉक के सुनार गांव निवासी दिव्या ने अपने भाषणों से सबको मंत्रमुग्ध कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। युवा संसद में उनके भाषण को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। उन्होंने जी-20 सम्मेलन को लेकर अपने विचार रखे थे। गौर से सुनिये…

दिल्ली संसद भवन में पहाड़ी वेशभूषा ने सबको किया आकर्षिक
टिहरी जिले के सुनारगांव निवासी दिव्या नेगी ने एक मार्च को नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में पहाड़ी वेशभूषा में तीन मिनट का व्याख्यान जी-20 सम्मेलन को लेकर दिया था। उन्होंने कहा कि यह भारत की आर्थिक, बौद्धिक और कूटनीतिक बौद्धिकता ही है कि, जी-20 जैसे सम्मेलन की हमारा देश अध्यक्षता कर रहा है। उन्होंने एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य बेहतर तरीके का भी प्रस्तुतिकरण दिया। दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संसद का उद्देश्य देश के उन युवाओं की आवाज सुनना है, जो भविष्य में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न करियर में शामिल होंगे।

नेहरू युवा केंद्र ने तीन चरणों में इस प्रतियोगिता के चयन को ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी। ब्लॉक, जिला और अंत में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता हुई थी। दिव्या ने तीनों स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था। जिसके बाद दिव्या का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। दिव्या नेगी ने अब राष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है।

एसजीआरआर देहरादून से स्नातक हैं दिव्या
दिव्या नेगी की कक्षा आठ तक की पढ़ाई ग्रीन हिल पब्लिक स्कूल कांडीखाल टिहरी जबकि उन्होंने एसजीआरआर देहरादून से स्नातक किया है। दिव्या के पिता जगत सिंह नेगी एसबीआई से सेवानिवृत्त है और माता सुशीला देवी गृहणी है। दिव्या जून 2021 से नीति आयोग की ओर से चलाए जा रहे आकांक्षी जनपद कार्यक्रम में उधमसिंह नगर में जिला प्रशासन के साथ भी कार्य कर रही है। उनके शानदार भाषण पर जिलेभर के लोगों ने खुशी जताई है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button