देहरादून। झंडा मेला श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में 86 फीट ऊंचे व 30 इंच मोटाई वाले झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने महाराज श्री देवेंद्र दास का आर्शीवाद लिया। रविवार सुबह आठ बजे महराज श्री देवेंद्र दास की अगुवाई में श्री झड़े जी को नीचे उतारा गया था। इसके बाद श्री झंडे जी की पूजा अर्चना हुई और श्री झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पल के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से पहुंची संगत से दरबार साहिब परिसर पैक हो गया है। वातावरण श्री गुरु राम राय महाराज की जय, जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, सच्चे दरबार की जय, दरबार साहिब की जय आदि जयकारों से गूंज उठा।
दोपहर दो बजे से शुरू हुई झंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया
दोपहर दो बजे से झंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 4 बजकर 12 मिनट पर झंडे जी का आरोहण पूर्ण हुआ। श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। आरोहण के दौरान हजारों की संख्या में देश-विदेश से आई संगत और दूनवासियों ने झंडे जी के सामने श्रद्धा के साथ शीश नवाए। हर कोई झंडा जी के समक्ष मत्था टेकने और दर्शनी गिलाफ को छूने के लिए बेताब दिखा।
संसार सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य
समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि संसार सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला है। उनके दादाजी ने तकरीबन 100 साल पहले यह बुकिंग की थी। संसार सिंह के विदेश में होने के कारण उनके बेटे प्रेमदीप सिंह व परिवार इस रस्म को पूरा करने के लिए शनिवार देर शाम को दून पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरु महाराज की परिवार पर कृपा है कि उन्हें यह सौभाग्य मिल रहा है। 2125 तक के लिए दर्शनी गिलाफ की बुकिंग हो चुकी है।
दरबार साहिब परिसर से 14 को होगी नगर परिक्रमा
मेला आयोजन समिति व व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि झंडेजी के आरोहण के तीसरे दिन यानी मंगलवार को दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में दरबार साहिब परिसर से सुबह साढ़े सात बजे से नगर प्ररिक्रमा शुरू होगी। जिसमें 25 हजार से अधिक संगत शामिल होगी। https://sarthakpahal.com/
एक बाज ने की झंडेजी की परिक्रमा
झंडा आरोहण के समय एक बाज ने झंडे जी की परिक्रमा की। बाज की उपस्थिति को श्री गुरु राम राय महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति के रूप में दर्ज किया जाताा है।