RRR ने रचा इतिहास, दीपिका ने लूटी महफिल, ऑस्कर्स 2023 में भारत की धूम, video
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का डंका बजा। इस सेरेमनी में RRR के गाने नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर हॉलीवुड स्टार्स झूमे, तो वहीं गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इस मौके पर एमएम कीरावनी ने कहा कि ‘मैं एक संगीतकार के रूप में अपनी क्षमताओं को जानता हूं और मुझे पता है कि हर कंपोजिशन कैसा है। मुझे लगता है कि मैंने इस गाने में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है।’
95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया। ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय जनता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
इसके अलावा ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया गया। दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं। उनके लुक के भी खूब चर्चे हुए। नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा।
नाटू नाटू गाने के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR एक्टर जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मैं अपनी खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकता। ये सिर्फ RRR की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की जीत है। मैं मानता हूं कि ये बस शुरुआत है। इससे पता चलता है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है। कीरावानी भाई और चंद्रबॉस भाई को बधाई। हमारे कहानीकार राजमौली और प्यार देने वाले दर्शकों के बिना ये मुमकिन नहीं था। मैं फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी बधाई देना चाहूंगा, जो आज एक और ऑस्कर अवॉर्ड भारत लेकर गए हैं।’
म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने अपनी मजेदार भाषण से सभी का दिल खुश कर दिया। इस गाने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा था। https://sarthakpahal.com/