हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो युवतियां मालवीय घाट के पास फिल्मी गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं। श्री गंगा सभा के कड़ी आपत्ति जताने पर मामला गरमा गया। हरिकीपैड़ी हरिद्वार में पूर्व में भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गयी है।
हरकी पैड़ी के पास मालवीय घाट पर रील बनाने वाली दोनों युवतियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। युवतियों की बनाई रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसमें श्री गंगा सभा से लेकर श्रद्धालुओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। एसपी सिटी ने कहा कि तीर्थ की मर्यादा का ध्यान रखते हुए इस तरह के वीडियो कोई भी श्रद्धालु न बनाए।
तीन दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दो युवतियां मालवीय घाट के पास फिल्मी गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद श्री गंगा सभा द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त करने पर मामला गरमा गया है। पूर्व में भी इस तरह की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। https://sarthakpahal.com/
हाल में वायरल वीडियो को लेकर पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी है लेकिन जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार हरकी पैड़ी धार्मिक आस्था का केंद्र है इसलिए कोई भी यहां ऐसा कार्य नहीं करें जिससे भावनाएं आहत हों। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी तीर्थ स्थलों की मर्यादा का ख्याल रखें। इस तरह की वीडियो बिल्कुल भी न बनाएं। अन्यथा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।