नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से तैर रहा है जिसमें दो युवक एक लड़की को जबरदस्ती कैब में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमें पता चला है कि कैब चालक गुरुग्राम का है। इस इस दौरान युवक लड़की से धक्का-मुक्की भी करते हुए भी दिख रहे हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने लिया संज्ञान
वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। इस वायरल वीडियो को लेकर आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है जिसके बाद जांच की जा रही है। कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है जहां पुलिस टीम भेजी गयी है। वायरल वीडियो की जांच में ये भी सामने आया है कि ये उबर कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गयी है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है।
उबर बुकिंग की मदद से लड़के को ट्रेस किया गया
पुलिस ने उबर बुकिंग की मदद से पहले लड़के को ट्रेस किया, जिसने कैब बुक की थी और फिर उस लड़की व दूसरे लड़के को भी ट्रेस कर लिया गया। तीनों से जब पूछताछ हुई तो ये बात सामने आई कि तीनों दोस्त हैं और रोहिणी सेक्टर 35 के रहते हैं। वे रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए बैठे थे। लड़की प्राइवेट कंपनी एकाउंटेंट है। शनिवार देर रात तीनों एक साथ जा रहे थे कि तभी किसी पुरानी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और लड़की कैब से उतर गई। आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में लड़की का धारा 164 का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे। एनजीओ की काउंसलर के सामने लड़की के स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं। https://sarthakpahal.com/