
देहरादून। ऊर्जा कामगार संगठन ने बिजली कर्मचारी की पिटाई और दस्तावेज फाड़ने के आरोपी पार्षद को लेकर आईटी पार्क स्थित बिजलीघर में कल मंगलवार को धरना दिया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि पार्षद की जल्द से जल्द नहीं हुई तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन को मजबूर होगा। उधर, देर रात बिजली कर्मचारी मोहन चंद्र पाठक की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पार्षद अभिषेक पंत पर सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट का आरोप
आईटी पार्क स्थित विद्युत वितरण उपखंड में बिजली कनेक्शन को लेकर हुए घपले के बाद राजपुर थाने में दी गयी तहरीर के बाद पार्षद अभिषेक पंत पर सरकारी कार्य में बाधा, धमकी व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उधर, कण्डोली निवासी लक्ष्मी की तहरीर पर आईटी पार्क स्थित विद्युत वितरण उपखंड में कार्यालय सहायक मोहन चन्द्र पाठक के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला के बिजली कनेक्शन को लेकर हुआ था विवाद
पिछले दिनों आईटी पार्क बिजली घर में एक महिला के बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि महिला के साथ आए क्षेत्रीय पार्षद अभषेक पंत ने बिजलीघर के कार्यालय सहायक मोहन चंद्र पाठक को बुरी तरह पीट दिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों ने आईटी पार्क में धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आईटी पार्क क्षेत्र के पार्षद अभिषेक पंत ने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मोहन चंद पाठक कार्यालय सहायक द्वितीय के साथ मारपीट की। और सरकारी दस्तावेज फाड़े गए। कर्मचारी वक्ताओं ने कहा यदि आरोपित पार्षद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो 18 सीसी रोड, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज
बिजली कर्मी मोहन चंद्र पाठक की शिकायत पर राजपुर थाने में पार्षद अभिषेक पंत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं आवेदक महिला की तरफ से बिजली कर्मचारी मोहन चंद्र पाठक के विरुद्ध अभद्रता और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। https://sarthakpahal.com/
कर्मचारियों ने कहा कि तीनों निगमों में राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सारे विद्युत कर्मचारियों में दीपक बेनीवाल, सोहन शर्मा, एससी शर्मा, गंगा सिंह लवाल, वीरेंद्र लाल, राजेश सैनी, आशीष सती, मोहन चंद पाठक, अमरेश, बलवंत सिंह, जयपाल, आशीष गौड़, गौतम, मोहम्मद इलियास, सुनील नेगी, सचिन नंदा, अनिल पुंडीर, आकाश, धर्मेंद्र, आशु, आलोक तिवारी, गौरव, रवि, शांतनु, सुनील चौहान, दीपक, आशीष त्रिपाठी, किरण, राजेश ध्यानी, नीलम बिंजोला, शोभा, वंदना, सरिता, संगीता, मंजू आदि मौजूद रहे।