उत्तरप्रदेशदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियो

गधे के दूध से बने साबुन से निखरता है औरतों का सौंदर्य : मेनका गांधी Video:

Listen to this article

सुल्तानपुर। बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक VIDEO सामने आया है। इसमें वो लोगों को रोजगार के बारे जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा कि गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है, क्यों न हम लोग गधे के दूध का और बकरे के दूध का साबुन बनाएं। ये वीडियो यूपी में सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी का एक VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो चौपाल को संबोधित करते हुए कहती दिख रही हैं कि ‘गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है। उनका कहना था कि मशहूर विदेशी रानी ‘क्लियोपैट्रा’ गधे के दूध में नहाती थीं। दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन 500 रुपये में एक बिक रहा है, क्यों न हम लोग गधे के दूध का और बकरे के दूध का साबुन बनाएं।’

ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है

ये वीडियो बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है> इसमें मेनका गांधी लोगों से कह रही हैं, ‘गधे कम होते जा रहे हैं। इसके बाद वो सवालिया अंदाज में कहती हैं, कितने दिन हो गए हैं आप लोगों को गधे देखे हुए। गधे कम होने से धोबी का काम खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में एक समूह है जिसने गधों का दूध निकालना शुरू किया और उससे साबुन बनाया। ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है’।

आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है
इसके आगे सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं। लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है। 15 से 20 हजार रुपये लकड़ी पर खर्च होते हैं। इससे अच्छा है हम गोबर के कंडे बनाएं और उसमें खुशबूदार सामग्री लगा दें। आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों रुपये आ सकते हैं।

मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं
मेनका गांधी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं। गाय, बकरी पाल कर आज तक कोई अमीर नहीं हुआ है। इसके बाद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे सुल्तानपुर में 25 लाख लोगों के बीच मुश्किल से 3 डॉक्टर होंगे। कभी-कभी वो भी नहीं होते। गाय, भैंस बीमार होने पर आपके लाखों रुपये चले जाते हैं। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button