नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में शनिवार-रविवार को मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के पुल और मंदिर के अंदर तक भक्तों का तांता लगा रहा।भीड़ के चलते मंदिर क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। भीड़ को संभालने के लिए काफी कोशिशें की गईं, मगर सभी नाकाफी दिखीं।
नैनीताल आने वाला तकरीबन हर पर्यटक कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है। मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के पुल और मंदिर के अंदर तक भक्तों का तांता लगा रहा, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। नीम करोली महाराज की जय, बजरंग बली के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। यह भीड़ प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थल से अधिक है। इससे आने वाले दिनों में शासन और प्रशासन को कैंची धाम की व्यवस्थाओं के सुधार के बारे में नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
वीकेंड के चलते शनिवार को बाबा के धाम के बाहर सुबह ही भारी भीड़ जमा हो गई थी। सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए आपाधापी मची हुई थी. भक्तों की भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था. मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते में पैर रखने तक की जगह भी दिखाई नहीं दे रही थी। जिला प्रशासन को भी इतनी भीड़ उमड़ने की संभावना नहीं थी।
हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली सहित बालीवुड के कई सेलेब्रिटी और राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने से कैंची धाम चर्चाओं में आ गया है। कैंची धाम प्रबंध कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि पिछले दो माह से यहां रिकार्ड लगभग दो लाख भक्त पहुंच चुके हैं। https://sarthakpahal.com/