देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

कर्ज में डूबे बिग बाजार को खरीदने को अंबानी-अडानी समेत 49 खरीदारों में लगी होड़

Listen to this article

नई दिल्ली। बिग बाजार वाली फर्म फ्यूचर रिटेल के लिए 49 खरीदारों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। खास बात ये है कि इन कंपनियों में अंबानी और अडानी की कंपनी भी शामिल है। इसके अलावा डब्ल्यूएच स्मिथ, जिंदल पावर्स लिमिटेड के नाम भी लिस्ट में हैं।

कर्ज तले दबी बिग बाजार वाली फ्यूचर रिटेल कंपनी बिकने को लंबे समय से तैयार है। बीते साल रिलायंस के साथ इसका सौदा खटाई में पड़ गया था, लेकिन एक बार फिर इसे खरीदने के लिए होड़ लग गई है। इस बार मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडानी ने भी इसके लिए बोली लगाने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में Future Retail को लेकर अडानी-अंबानी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। किशोर बियानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए अडानी-अंबानी के अलावा 47 अन्य खरीदार भी रेस में शामिल हैं। https://sarthakpahal.com/

इन बड़ी कंपनियों ने दिखााई दिलचस्पी
रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी जगत में जल्द एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके तहत फिलहाल, एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी और एशिया के पूर्व सबसे अमीर गौतम अडानी में मुकाबला देखने को मिल सकता है। किशोर बियानी की बिग बाजार वाली फर्म फ्यूचर रिटेल के लिए एक बार फिर रिलायंस रिटेल और अडानी की कंपनी भी शामिल है। इसके अलावा डब्ल्यूएच स्मिथ, जिंदल पावर्स लिमिटेड और गॉर्डन ब्रदर्स का इंटरनेशनल कंसोर्टियम JC Flowers शामिल हैं।

फ्यूचर रिटेल पर 21 हजार करोड़ का कर्ज
फ्यूचर ग्रुप कभी देश का दूसरा सबसे बड़ा रिटेलर फर्म माना जाता था। बिग बाजार वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल पर अलग अलग कर्जदारों के 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है। कोरोना काल में स्थिति और खराब हो गई थी। अपना कर्ज चुकाने में विफल रही फ्यूचर रिटेल को दिवालियापन से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए सबसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज आई थी और 24,713 करोड़ रुपये में कंपनी का अधिग्रहण करने का आफर किया था, लेकिन कई उतार-चढ़ाव के बाद ये सौदा रद्द हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button