अतीक को फिर यूपी लाने की तैयारी, बी वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
अहमदाबाद। उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद माफिया अतीक पर अब उमेश पाल मर्डर केस में शिकंजा कसता जा रहा है। सुबह-सुबह यूपी पुलिस की एक टीम बी-वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची है।गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एक बार फिर यूपी लाने की तैयारी शुरू हो गई है।
माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले उमेश पाल अपहरण केस में उसे उम्रकैद की सजा मिली, फिर साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया और अब उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी पुलिस अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लेकर आएगी। वारंट-बी जेल में बंद आरोपी के लिए होता है, जिसे कोर्ट जारी करता है। https://sarthakpahal.com/
बी वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को बनाया गया है। उसे यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम पहुंची है। अभी पुलिस की टीम जेल के अंदर है और बाहर काफी हलचल है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि पुलिस की टीम वारंट-बी का नोटिस देने गई है या तामील कराने और अतीक को आज ही प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा या नहीं?
अशरफ को भी लाने गई थी पुलिस, लेकिन फंस गया था पेच
इससे पहले बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वारंट-बी लेकर पहुंची थी, लेकिन उस वारंट में तारीख का जिक्र नहीं था। इसके कारण अशरफ को प्रयागराज नहीं लाया जा सका था। अब यूपी पुलिस की टीम अतीक के खिलाफ जारी वारंट-बी को लेकर साबरमती जेल पहुंची है. देखना होगा कि इस वारंट में अतीक को कोर्ट में पेश करने की तारीख क्या लिखी है।