
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को नमन किया गया और साथ ही भाजपा सरकार से 21 सवाल पूछे गए जिनमें मुख्य तौर से स्थाई राजधानी पलायन रोजगार उत्तराखंड के शहीदों को इतने सालों बाद भी न्याय न मिल पाना आदि कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि जिस उत्तराखंड के लिये हमारे लोगों ने लड़ाई लड़ी, प्रदेश के लिए शहीद हुए उस उत्तराखंड को बनाने के पीछे जो मुद्दे थे वो वहीं के वहीं है। आनन्द ने कहा कि आज राज्य सरकार से पूछे गए 21 सवालों में मुख्य रूप से रामपुर तिराहा कांड के आरोपियों को सज़ा औऱ गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का सवाल मुख्य मुद्दा है। वहीं राज्य सरकार से पलायन और नौजवानों को रोज़गार दिलाने का अहम मुद्दा है।