उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरवीडियोसामाजिक

Video: केदारनाथ में 20 मिनट तक होता रहा हिमस्खन, 3 दिन बाद बारिश-बर्फबारी से राहत

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में 3 दिन बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश से राहत मिली। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबरी थमी हुई है। सुबह चारधाम समेत प्रदेशभर में हल्की धूप खिली। वहीं, मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि, आज गुरुवार से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार से पूरे राज्य में बारिश से राहत मिल सकती है। चारों धामों में भी मौसम साफ रहने की संभावना हैं।

केदारनाथ में बुधवार देर शाम हुआ हिमस्खलन

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार देर शाम हिमस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। लगातार हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर खतरा अधिक बढ़ गया है। बुधवार देर शाम को लगभग चार बजे केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरे में अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन होने लगा, लगभग 20 मिनट तक बर्फ टूट कर पैदल मार्ग पर गिरती रही।

 

अगले दो दिन सामान्य रहेगा मौसम
पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर, पिथौरागढ, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, पांच और छह मई को मौसम सामान्य रहने की संभावना है। https://sarthakpahal.com/

काशीपुर में सबसे अधिक 40.5 मिमी बारिश
बुधवार को 12 घंटे में सबसे अधिक काशीपुर में 40.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा हल्द्वानी में 38.8 मिमी, भीमताल में 31, सुल्तानपुर पट्टी में 29, चंपावत में 27, मुक्तेश्वर में 22.4, पंतनगर में 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button