उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नर

जिस बाइक ने अगस्त्य को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाया, उसी ने छीन ली जिंदगी

Listen to this article

देहरादून। देहरादून के 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर भी थे। इसी बाइक ने उसे युवाओं के बीच अच्छी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वे काफी स्टंट करके बुलंदियों की सीढ़ियों चढ़े थे। वह उत्तराखंड के कनॉट प्लेस देहरादून के निवासी थे।

उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आखिरी वीडियो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके पास कई बाइकें थीं। अपनी बाइक को अगस्त्य घोड़ा कहते थे। वे 300 की स्पीड से बाइक चलाने के लिए खाली हाईवे तलाश रहे थे। वे 270 स्पीड तक बाइक को ले गये, लेकिन जब 300 स्पीड पर चलाने की कोशिश की तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। लोगों ने बाइक पर उत्तराखंड का नंबर देखकर उत्तराखंड पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया।

बहन जा रही थी विदेश, एयरपोर्ट पर मिली सूचना
अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान है। उन्होंने पहलवानी में काफी मेडल हासिल किए हैं। जिस समय हादसा हुआ, उस समय जितेंद्र चौहान अपनी बेटी को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए छोड़ने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान की बहन विदेश जा रही थी। उसी दौरान उनको सूचना मिली कि उनके भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। https://sarthakpahal.com/

दिल्ली में बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय बुधवार की सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और सड़क पर सिर टकराने से चेहरा क्षत-विक्षत हो गया। इससे मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई। बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को खबर देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देहरादून के मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जवान बेटे की मौत से कोहराम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button