
देहरादून। उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में महिलाओं और बुजुर्गों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में घूम कर अलग अलग लोगों को शिकार बना चुके है।
पुलिस महानिदेशक (डीआईजी) ज्योतिर्मय खंडूरी ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया है कि, 8 नवम्बर 2021 तिव्वू देवी पत्नी सुभाष सिंह निवासी रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि केनरा बैंक एटीएम शिव मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधडी से एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से दो लाख 75 हजार रुपये निकाल लिए।
इन लोगों का लूट का ढंग भी निराला था। ये हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर राज्यों में सुनसान जगहों पर लगे एटीएम में बुजुर्ग व महिलाओं को पैसे निकालने मे मदद करने को कहते थे और इसी समय उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। वे जिस कार का इस्तेमाल करते थे उस कार में पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगा दी जाती थी और सभी मोबाइल फोन बंद कर लेते थे। जिससे पुलिस उन्हें पकड़ न कर सके।