पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारत चीन सीमा से खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरबाधार में भयानक भूस्खलन हो गया। उत्तराखंड के पहाड़ बेहद ही संवेदनशील हैं और समय-समय पर इनके दरकने की खबर सामने आती रहती है। भू-स्खलन इतना खतरनाक था की लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
भारत-चीन सीमा का संपर्क टूटा
चट्टान नीचे खिसकने से पत्थरों की बरसात होने लगी। गरबाधार में पूरा पहाड़ दरक कर रेत की तरह नीचे आ गया। लैंड स्लाइड के कारण यात्रा कर रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कैलाश यात्रा दल भी गरबाधार में फंस गया है, इतना ही नहीं इसे भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया। बता दें की यह रास्ता पिछले चार दिनों से बंद था और बड़ी मुश्किल से इसे खोल गया था, लेकिन रास्ता खुलने के महज 30 मिनट बाद ही एक बार फिर से पहाड़ टूटकर आ गिरा।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में घटनास्थल पर पाकलैंड मशीन भी नजर आ रही है। धारचूला के एसडीएम के मुताबिक, आदि कैलाश यात्रा के मद्देनजर सड़क पर काम चल रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क को 18 मई तक खोल दिया जाएगा। बता दें कि तवाघाट-लिपुलेख हाईवे भारत चीन सीमा समेत सीमांत गांवों को जोड़ता है गनीमत रही कि पहाड़ पर लैंडस्लाइड होने के वक्त वहां से कोई भी यात्री या स्थानीय व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, जिससे किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन सड़क बंद होने से यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालु वापस धारचूला शहर लौट गए। https://sarthakpahal.com/