ऋषिकेश। ऋषिकेश में राफ्टिंग दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ब्रह्मपुरी इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक दूसरे पर नाव के पाटे से वार करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद राफ्ट में सवार एक पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कूद जाता है। पर्टयन विभाग इस घटना से अपने आपको अछूता बता रहा है, उसका कहना है कि ऐसी कोई भी घटना उनके संज्ञान में नहीं है।
मार्च-जून तक राफ्टिंग के लिए पर्टयकों की मारामारी
ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से पर्यटक पहुंचते हैं। ऋषिकेश में मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहती है। राफ्ट संचालक पर्यटकों को अपने वाहनों से राफ्टिंग प्वाइंट तक ले जाते हैं। मार्च से लेकर जून तक राफ्टिंग के लिए बहुत सारे पर्यटक ऋषिकेश आते हैं। इसके चलते आए दिन पर्यटकों और गाइडों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
गो प्रो कैमरा झगड़े का असली कारण
पता चला है कि गाइड और पर्यटकों के बीच झगड़े की असली जड़ गो प्रो कैमरा है। इस कैमरे से राफ्टिंग करते समय गंगा की लहरों की फोटो खींची जाती है। गाइड वीडियो बनाने के लिए पर्यटकों से मनमाने पैसे मांगते हैं, जबकि पर्यटन विभाग की तरफ से राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे से फोटो खींचने पर रोक है। फिर भी गाइड पैसे कमाने के चक्कर में पर्यटकों से गो-प्रो कैमरा से वीडियो बनाने के लिए सौदा करते हैं। पता चला है जो पर्यटक फोटो खींचने से इनकार करते हैं, गाइड उनके साथ बदसलूकी शुरू कर देते हैं। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ पहुंचती है। https://sarthakpahal.com/
पर्यटक और गाइडों के बीच राफ्टिंग के दौरान हुई मारपीट के घटना की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो उस गाइड और राफ्ट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खुशाल सिंह नेगी, साहसिक खेल पर्यटन अधिकारी टिहरी
पर्यटक और गाइडों के साथ मारपीट की घटना यदि हो रही है तो पर्यटन विभाग को इस ओर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
दिनेश भट्ट, अध्यक्ष गंगा रीवर राफ्टिंग रोटेशन समिति