उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

उत्तराखंड लैंड जिहाद पर सरकार ऐक्शन में, 416 मजारों पर चला सरकार का बुलडोजर

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ प्रदेश सरकार का बुलडोजर लगातार ध्वस्तीकरण में लगा हुआ है। प्रदेश में अब तक 416 मजारों को ध्वस्त किया गया है। देवभूमि उत्तराखंड में अब तक 455 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। धार्मिक अतिक्रमण हटाने के तहत अब तक 416 मजारों को तोड़ दिया गया है, जबकि 42 मंदिरों पर भी प्रशासन का डंडा चला है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पूरे प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री ने हर हाल में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हर हाल में हटाने के निर्देश दिये हैं। इसमें वन विभाग की भूमि पर बनीं मजारों को हटाने के लिए विभाग पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है। वन विभाग की कार्रवाई के चलते कार्बेट टाइगर रिजर्व को अतिक्रमण से मुक्त किया जा चुका है।

विकासनगर में बाबा भूरेशाह की मजार पर नोटिस चस्पा
अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत अब तक 416 मजारों को ध्वस्त किया गया है। इन ढांचों के नीचे कोई भी मानव अवशेष नहीं पाए गए। विकासनगर में कालसी भूमि वन प्रभाग कालसी की तिमली रेंज के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र धौला में स्थित बाबा भूरेशाह की मजार पर विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। 15 दिन के भीतर इस दरगाह को लेकर दावे के साक्ष्य प्रस्तुत न किए गए तो इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। https://sarthakpahal.com/

इसी तरह से आशारोड़ी में जंगलात की जमीन पर बनी मजार को लेकर भी विभाग ने नोटिस दिया है। वहीं जाखन जोहड़ी मार्ग पर बनी मजार को भी वन विभाग की मसूरी फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस मजार पर भी नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में दावे का कोई ठोस प्रमाण न देने के बाद ऐक्शन लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button