यूपी रोडवेज बस हरिद्वार के पास खाई में गिरी, कंडक्टर सहित 10 महीने की बच्ची की मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 10 महीने की बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है। 41 लोगों से भरी रोडवेज की बस हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर है। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और 10 महीने की बच्ची की मौत की खबर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। https://sarthakpahal.com/
एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती काया है। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 से अधिक सवारी घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
हादसे के वक्त रोडवेज बस रुपेड़िया से ऋषिकेश आ रही थी। बस में अधिकांश लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। रुपेड़िया, यूपी के बहराइच जिले में स्थित एक गांव है। यह भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।