देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के साथ ही कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ने ही विकास कार्यों को शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की मरम्मत व पुनिर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।
लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग बन जाने से कोटद्वारवासियों को मिलेगी राहत
कण्वाश्रम स्थिति जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में ऋतु खंडूड़ी और सुबोध उनियाल ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण के लिए वन भूमि की अड़चन सामने आ रही है। इस मोटर मार्ग के बन जाने से कोटद्वारवासियों को काफी सहूलियत मिल जायेगी। क्षेत्रीय जनता कई साल से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रही थी।
कोटद्वार में जंगल सफारी खोलने पर भी हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि लोगों को देहरादून व अन्य प्रांतों को जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इस मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्रीय लोगों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नहीं नापनी पड़ेगी। इस मौके पर दोनों ने कोटद्वार में जंगल सफारी खोलने की बात भी कही। उनका कहना था कि जंगल सफारी खुल जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रेस्क्यू सेंटर पर हुआ मंथन
कोटद्वार विधानसभा के कण्वाश्रम में जल्द ही रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है। रेस्क्यू सेंटर के बन जाने से वन्य जीव संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही क्षेत्र की जंगली पशुओं की जिंदगी को और बेहतर किया जा सकेगा। ऋतु खंडूड़ी ने कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को शीघ्र ही पूरा करने तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिये। https://sarthakpahal.com/