पुणे (एजेंसी)। महाराष्ट्र के बुलढाणा में देर रात एक यात्री बस में भयानक हादसा हो गया है। हादसे में 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे। इनमें से आठ यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। यह हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ। यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे के बीच यह भयानक हादसा हुआ। फिलहाल बस में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है।
डिवाइडर से टकराकर बस में आग लग गयी
विदर्भ ट्रेवल्स की बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई और फिर बस में आग लग गई। आग लगने के बाद केवल आठ यात्री ही सुरक्षित बाहर निकल पाये। 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जो लोग सुरक्षित बच गए उनमें ड्राइवर और हेल्पर शामिल हैं। इस बीच, घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकतर यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल से हैं। https://sarthakpahal.com/
बस का दरवाजा नीचे दबने से यात्री बाहर नहीं निकल सके
पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस पहले लोहे के पोल से टकराई के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी। बस का दरवाजा नीचे की ओर दब गया, जिससे जीवित लोग बाहर नहीं निकल पाये। जीवित बचे यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले। हादसे के बाद बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया है। पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है। शव जल जाने के कारण बस से निकाले गए शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।