रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम से इन दिनों कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो विवाद का कारण बन रहे हैं। अब मांग में सिंदूर भरने वाले वीडियो ने bktc समेत पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बीते दिनों ही मंदिर परिसर में एक यूटयूबर लड़की ने अंगूठी पहनाकर अपने बाॅयफ्रेंड को प्रपोज किया था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इसी कड़ी में एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि bktc ने पिछले दिनों ही इस तरह के वीडियोज, रील्स पर सख्त आपत्ति जताई थी, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन को धता बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अब मांग भरने का वीडियो वायरल
एक लड़के द्वारा लड़की की मांग भरने का वीडियो बुधवार से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस नए वीडियो में एक युवक मंदिर के सामने एक लड़की की मांग भरता नजर आ रहा है। लड़की ने हाथों में चूड़ा पहना है, जिससे लग रहा है दोनों की हाल ही में शादी हुई है। मांग में सिंदूर भरने के बाद पत्नी ने पति के पैर छुए और मंदिर परिसर में खड़े दंपत्ति ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उधर, मंदिर समिति ने इस प्रकार के वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई चुकी है।
एक्शन लेगी पुलिस
मामले में एसपी केदारनाथ विशाखा भदाणे का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है। केदारनाथ में रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी भदाणे ने बताया कि पुलिस पहले से ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं, उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने और अंदर किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने पर पहले से ही रोक है। बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। https://sarthakpahal.com/
तीर्थ पुरोहितों के आरोप
वहीं, तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस, जिला प्रशासन व मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा कि तीर्थयात्री बेरोक-टोक मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल लेकर जा रहे हैं। जिस व्यवस्था की बात मंदिर समिति कह रही है, वो व्यवस्था धाम में दिखाई ही नहीं दे रही है। पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा है।