बड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

‘शादी झूठ की बुनियाद पर कब तक टिकी रहती?’ SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोले राज

Listen to this article

वाराणसी। शादी झूठ की बुनियाद पर कब तक टिकी रहती?’ ज्योति मौर्य के पिता ने आलोक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हमसे झूठ बोला गया। जो सच्चाई थी वह छुपाई गई। ज्योति जब एसडीएम बन गई इसके बाद हमें आलोक के सफाईकर्मी होने का पता चला। आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी।

यूपी के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद अब देश में चर्चा में चर्चा का विषय बन गया है। ज्योति और आलोक ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया, लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था।

इसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है। इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से आलोक के खिलाफ इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है, लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया। जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है।

मूल रुप से ज्योति मौर्य वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली हैं। बातचीत के दौरान SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया ”ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है। और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छपवाया गया था। यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं।

आलोक का भाई भी सफाई कर्मचारी
उन्होंने आगे कहा, जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है?। ज्योति के पिता बोले कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है।

क्या सफाईकर्मी होना गुनाह है?
उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यही विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है. जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए? जब उनसे पूछा गया क्या इस बात का पता कब जला कि आलोक सफाईकर्मी है? के जवाब में उन्होंने बताया कि SDM बनने के बाद पता चला है, लेकिन उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो जैसे भी हो रहो। जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से मना कर दिया। https://sarthakpahal.com/

2015 में UPPCS में सिलेक्ट हुईं थी ज्योति मौर्य
बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस में चयन हुआ था। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है। 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button