उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेश

देहरादून में देह व्‍यापार का भंडाफोड़

Listen to this article

देहरादून। पटेलनगर के देहराखास में टीएचडीसी कालोनी में देह व्‍यापार चल रहा था। पटेलनगर पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से अंतर्राज्यीय स्तर पर संचालित किए जा रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि टीएचडीसी कालोनी में एक फ्लैट में देह व्‍यापार के संचालन की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने उक्त फ्लैट में छापा मारा, तो वहां एक कमरे में दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। वह उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली आदि प्रदेशों के अलावा भूटान व बांग्लादेश से भी लड़कियां देह व्यापार के लिए बुलाता है।

राजीव निवासी शास्त्रीनगर, मेरठ- उत्तर प्रदेश, वसीमा निवासी माधमपुरम, मेरठ- उत्तर प्रदेश, क्षेत्री निवासी तोढे जलढका, दार्जिलिंग, रेखा दर्जी निवासी रैग, दार्जिलिंग, हाल निवास- मदनपुर खादर, दिल्ली, राजा निवासी भलस्वा, श्रदानन्द कालोनी-दिल्ली, शुभम निवासी डीएल रोड-देहरादून, ज्योति निवासी गोविन्दपुरम, गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश, आयशा निवासी इस्लामिया बस्ती, सहारनपुर-उत्तर प्रदेश, सुनीता लोहार निवासी डीमाटी स्टेट, जलपाइगुड़ी-पश्चिम बंगाल हाल निवासी पटेलनगर-देहरादून, पूजा निवासी गुरुकुल कांगड़ी-हरिद्वार, प्रमिला बारला निवासी ग्राम गौरबद्वार सुंदरगढ़-उड़ीसा हाल निवासी किलोकरी-दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button