उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

अब घर पर ही बनेंगे आय, जाति व अन्य प्रमाणपत्र, ‘अपणि सरकार आपके द्वार’ पोर्टल का सीएम ने किया शुभारंभ

Listen to this article

देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि नागरिक सेवाओं का लाभ जनता को उनके घर पर ही आसानी से मिल जाये। अभी तक 575 सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। जल्द ही यह सेवा राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में सीएम कैंप कार्यालय परिसर से ‘अपणि सरकार आपके द्वार’ योजना का फ्लैग ऑफ किया। इस योजना के तहत देहरादून के नागरिकों को एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध होगी।

CSC संचालक घर जाकर बनाएंगे प्रमाणपत्र
वर्तमान में पायलट रूप में यह सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीएससी केंद्र के संचालकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आईटीडीए ने “डोर स्टेप डिलीवरी” हेतु सीएससीएसपीवी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी
देहरादून शहर के सीएससी संचालकों को पुलिस वेरिफिकेशन के उपरांत पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक 18009110007 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं। नागरिकों की सुविधानुसार घर पर ही आवेदन लिया जाएगा और संबंधित प्रमाण पत्र/अभिलेख घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस सेवा की तीन माह की समीक्षा उपरांत पूरे प्रदेश में इस सेवा को उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। भविष्य में दूर दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सेवा से विशेष लाभ होगा। https://sarthakpahal.com/

आईटीडीए निदेशक नितिका खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि सीएससी द्वारा केंद्र व राज्य की सरकारी सेवाओं के अलावा व्यावसायिक सेवाएं जैसे बीमा, शिक्षण, बैंकिंग, पेंशन, डिजी पे, टेली-हेल्थ, टेली-लॉ भी नागरिकों को ग्राम स्तर तक उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button