क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरवीडियोशिक्षा

रंगे हाथों पकड़े जाने पर पटवारी साहब घूस के 5 हजार रुपये चबा गये, अस्पताल में उगले नोट video

Listen to this article

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ग्राम बिलहरी में एक गजब मामला सामने आया है। पटवारी पटवारी साहब ने जमीन के एक मामले में चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगे। चंदन सिंह ने सबक सिखाने के लिए लिए लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और पटवारी साहब को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर रिश्वत के 5 हजार रुपये चबा गया पटवारी

बताया जा रहा है कि ग्राम बिलहरी हल्का में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में फरियादी चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। चंदन सिंह लोधी ने रुपये देने से पहले इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने बचने के लिए रिश्वत में मिले 500 के 9 नोटों को मुंह में डालकर चबा दिया।

इस दौरान लोकायुक्त की 7 सदस्यों की टीम ने नोटों को निकलवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसने मुंह से रुपये नहीं निकाले तो उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत के चबे नोटों निकाला गया। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। https://sarthakpahal.com/

वाइस रिकॉर्डिंग के आधार पर की जायेगी कार्रवाई
लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे कमल सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता चंदन लोधी की शिकायत पर दबिश देकर रिश्वतखोर पटवारी को 5 हजार के साथ पकड़ा था, लेकिन पटवारी लोकायुक्त की टीम को देखकर नोट चबा गया। हालांकि, टीम के पास वाइस रिकॉर्डिंग के साथ साथ अन्य सबूत भी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी गजेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक्शन लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button